कन्नौज: जेंडर चेंज करवाकर की सहेली से शादी, शहर भर में चर्चा
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली। इसमें एक लड़की ने शादी करने के लिए अपना जेंडर ही चेंज करवा लिया। इसके लिए उसने साढ़े सात लाख रुपये खर्च कर दिए। 25 नवंबर को दोनों की शादी उनके परिजनों की सहमति से हुई और वह लोग शादी समारोह में खुशी-खुशी शामिल भी हुए। इसका फोटो और वीडियो सामने आया।
मामला कन्नौज के सरायमीरा स्थित देविन टोला मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले इंद्र गुप्ता के 4 बच्चे हैं। जिनमें से 3 बेटियां और 1 बेटा है। दो बेटियों और 1 बेटे की शादी हो चुकी, जोकि अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। इंद्र गुप्ता की छोटी बेटी शिवांगी गुप्ता उर्फ रानू शुरू से ही लड़कों की स्टाइल में रहने की शौकीन रही। उसकी दोस्ती लड़कियों की अपेक्षा लड़कों से ज्यादा रही। पिता इंद्र गुप्ता की सरायमीरा में ज्वैलरी शॉप है। यहीं पर शिवांगी अपने पिता के साथ दुकान में हाथ बटवाती है और घर के खर्च चलाती है।
इस तरह से दोनों लड़कियों में हुआ सम्पर्क
करीब 4 साल पहले शिवांगी की दुकान पर ज्योति कुछ ज्वैलरी खरीदने के लिए आई थी। यहां पर दोनों की एक-दूसरे से दोस्ती हो गई। ज्योति को ब्यूटी पार्लर खोलना था, इसलिए वह किराए की दुकान तलाश रही थी। ऐसे में रानू ने उसे अपने मकान का एक रूम दे दिया। जिसमें ज्योति ने लेडीज पार्लर खोल लिया। यहां दोनों सुबह-शाम काफी समय साथ-साथ व्यतीत करने लगीं। जिस कारण दोनों में नजदीकियां बढ़ने लग गईं और फिर प्यार हो गया।
शादी के लिए जेंडर चेंज कराने का फैसला
शिवांगी गुप्ता और रानू के बीच प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के बिना रहने को राजी नहीं थीं। ऐसे में शिवांगी उर्फ रानू में लड़का बनने का फैसला किया और जेंडर चेंज कराने के लिए लखनऊ व दिल्ली के डॉक्टरों से सम्पर्क किया। रानू ने बताया कि दिल्ली के एक एक डॉक्टर ने जेंडर चेंज करने की पूरी प्रक्रिया का खर्च 7.5 लाख बताया। ज्योति को अपनाने के लिए उसने ऑपरेशन कराने को ठान लिया।
अभी एक और ऑपरेशन होना है
रानू ने बताया कि लड़की से लड़का बनने की प्रक्रिया में अब तक उसके 3 ऑपरेशन हो चुके हैं। अभी भी एक ऑपरेशन होना है। जिसके बाद वह पूरी तरह से लड़के के रूप में होगी। जल्द ही चौथा ऑपरेशन भी हो जाएगा। हालांकि आखिरी ऑपरेशन से पहले शादी कर ली।
शादी के लिए दोनों परिवारों ने जताई रजामंदी
शिवांगी उर्फ रानू ने ज्योति से शादी करने से पहले अपने और उसके परिजनों को भी राजी कर लिया। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद धूमधाम से शादी समारोह हुआ। यहां शादी की सभी रस्में निभाई गईं। शादी को लेकर शिवांगी और ज्योति बेहद खुश नजर आईं और एक-दूसरे के साथ जीवन भर रहने की कसमें खाई। हालांकि इस विचित्र शादी की चर्चा पूरे शहर में हैं।
शिवांगी ने बताया कि वह और ज्योति एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशन में हैं। इसका उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी करवा रखा है।
Post Views: 101