एनडीए और इंडिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी- मायावती
लखनऊ (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पिछले चुनावो में कड़वे अनुभव से सीख लेते हुए अब भविष्य में किसी भी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन न करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव व् इसके पहले पंजाब में हुए चुनावो में उन्हें जो कड़वे अनुभव मिले है, उसी को देखते हुए अब यह फैसला लिया है कि अब बसपा कभी भी किसी दल से गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी। जबकि, एनडीए और इंडिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी। मायावती ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
मायावती ने कहा कि अभी तक जो अनुभव मिला है, उसके मुताविक बीएसपी का वोट तो गठबंधन को पूरा ट्रांसफर हो जाता है लेकिन गठबंधन वालों की इतनी ताकत नहीं होती कि वह अपना वोट बैंक बसपा को ट्रांसफर करा सकें ,जिसकी वजह से बसपा पार्टी को लगातार नुकसान हो रहा है जिससे बसपा के मूल केडर में निराशा व् हताशा है। मायावती ने आज हरियाणा और पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया गया है, जबकि भाजपा/एनडीए और कांग्रेस/इंडिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।”