कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण जी ने समाज में भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए सबके सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की स्माइल परियोजना को उम्मीद संस्था के माध्यम से कुशीनगर एवं अयोध्या जिले में लागू करके भिक्षावृत्ति से जुड़ेे हुए लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अवनीश अवस्थी, मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उ0प्र0 ने कहा कि लखनऊ शहर में 256 भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों को माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 के प्रयास से ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘ से जोड़ा गया है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 2,500 रूपये उनके खाते में दिये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान सोनिया नित्यानंद, कुलपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज भी इन बच्चों की माताओं एवं बच्चों के लिए चिकित्सा शिविर लगा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपना योगदान देगा।
इस अवसर पर उम्मीद संस्था की संरक्षिका ऊषा अवस्थी एवं संरक्षक अरविन्दर सिंह कोहली, उप सचिव आराधना सिंह, संस्थापक सचिव उम्मीद संस्था बलवीर सिंह तथा अन्य सम्मानित सदस्यगणों सहित क्राइस्ट चर्च कॉलेज एवं अवध कॉलीजेट स्कूल के बच्चे तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।