कन्नौज: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सम्मानित किए गए 72 किसान
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की जंयती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में किसान सम्मान समारोह-2024 व किसान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने संयुक्त रुप से स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से जनपद स्तर/ विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित कृषकों यथा- गेहूँ उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हरिनारायण ग्राम महौना, विकासखण्ड-तालग्राम, स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फूड की खेती करने वाले कृषक व्योम प्रकाश, निवासी तिर्वा, मत्स्य उत्पादन में प्रथम गौतम कुमार, निवासी ग्राम- प्रानपुर पलयोरा एवं दुग्ध उत्पादन एवम पशुपालन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुरदीप कुमार, निवासी ग्राम- रामपुर बैजू, विकासखण्ड – छिबरामऊ सहित 72 कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेट कर सम्मानित किया गया।
विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय ने कहा कि हम स्व0 चौधरी चरण सिंह की जंयती मना रहें है। किसान आज बहुत उन्नतशील हो रहे है जिस तरीके से पहले किसानों में उदासीनता बढी थी लेकिन आज हम देख रहे है कि तमाम नौजवान भाई इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स करने के बाद कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहें है। निरन्तर आगे बढ रहें है। कृषि क्षेत्र में हमारी माताएं-बहने भी कार्य कर रही है। हम भी कुछ ऐसा करे कि हम अपने जनपद का नाम रोशन करें। कहा कि सरकार कि तमाम योजनाएं आप तक पहुंचाई जा रही है हम सब मिल कर प्रयास करेगें की योजनाओं का लाभ हमारे किसान भाईयों को मिले। कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का संकल्प है कि किसान की आय दोगुनी हो, किसान के चहरे पर मुस्कान हो, किसान के घर भी सम्पन्नता हो, समृद्वि हो, किसान के बच्चे भी पढे किसान आगे बढे। जिसके लिए हमारी सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में किसानो के उत्थान के लिये अनेक कार्य किये थे। कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी किसानो को अनेक योजनाओ से लाभान्वित कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि किसान की आय दुगनी करेंगे, जिसके लिये अनेक प्रकार की योजनाये चलाई जा रही है।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि हम लोग पूरी टीम के साथ संकल्पित होते हैं कि देश की खेती को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करेंगे, ताकि चौधरी साहब की जो सोच थी, वह धरातल पर उतरे। देश में जमींदारी व्यवस्था खत्म करना एक बहुत बड़ा चैलेंज था। उन्होंने जमींदारी विनाश अधिनियम के माध्यम से किसानों को जमीन का अधिकार दिलाया। यह किसानों के लिए बहुत बड़ा अधिकार था क्योंकि पहले कुछ ही लोगों के पास जमीन हुआ करती थी। यानी अब किसान अपनी जमीन को बेंच भी सकते हैं और दान में भी दे सकते हैं या किसी तीसरे से लीज पर ले भी सकते है। उन्होंने दूसरा टाइटल दिया कि अभिलेख अच्छे से बनाए जाएं। इसका उद्देश्य यह था कि सबको खेती के लिए भूमि दी जाए और सभी लोग कृषि में लगे और कृषि के माध्यम से देश की उन्नति हो। उनका यह सोचना था कि हमारे गांव-गांव में किसान जो खेती कर रहे हैं, फैक्ट्री रूप में हो, अन्न उत्पादन हो, देश में आत्मनिर्भरता हो, उसी से सभी का आर्थिक उन्नयन हो और उसके लिए समग्रता से कार्य किया जाए। एक महत्वपूर्ण कंट्रीब्यूशन था कि जो मंडी समिति है, किसानों ने अपना अन्न उत्पादन कर लिया, लेकिन इसका जो मार्केट का सिस्टम था वह पूरी व्यवस्था से बने। मंडियो की स्थापना पूरे व्यापक स्तर पर हुई, नाबार्ड बैंक आया और आसानी किसानों को लोन मिलने लगा। वह खेती को आगे बढ़ाने के लिए और बहुत बड़ा विजन लेकर आए थे। हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि उत्पादन में प्रचुरता की स्थिति में आ गए हैं। बहुत सारे देशों की भुखमरी खत्म करने में सक्षम है।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य रखा है कि किसानों की आय दोगुनी हो। किसानों की आय दोगुनी होगी इसका दो तरीका है, एक तो खेती में लगने वाला जो खर्च है इसको काम कैसे किया जाए और दूसरा उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए। यह संभव है टेक्नोलॉजी से, हमको यह जानकारी हो जाए कि कितनी मात्रा में फर्टिलाइजर यूज करना है। खेती में कुछ और भी चुनौतियां हैं कि हमारी जो खेती है वह सतत खेती हो, प्राकृतिक खेती की ओर जाये, रासायनिक दवाओं का प्रयोग खेती में कैसे कम हो, भूगर्भ जल को खेती के लिए हम कैसे कम यूज करें, ताकि आने वाले समय के लिए के लिए भी धरती पर पानी बचा रहा है।
जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि आज किसान दिवस है और आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन भी है। चौधरी चरण सिंह ने किसानो के लिये जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिये सोच विचार करके आगे बढाना होगा और हमे संकल्प लेना होगा कि उनके सपनो को पूरा करेंगे और आगे ले जायेंगे।
इस अवसर पर कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सी0पी0 अवस्थी, कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा० वी०के० कन्नौजिया, डा० अरविन्द सिंह, डा० अमर सिंह, डा० सुशील कुमार एवं डा० चन्द्रकला सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण और किसान बंधु उपस्थित रहे।
Post Views: 17