नयी दिल्ली, (BNE ) देश की राजधानी दिल्ली में सुबह सुबह कई नामी गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे काल आने से हड़कंप मच गया। सभी सुरक्षियां एजेंसी सतर्क हो गई है। इस मामले में दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर छह मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), आरके पुरम और सुबह छह बजकर 15 मिनट पर जीडी गोयनका, पश्चिम विहार में बम की धमकी वाला फोन आया।
डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दल और स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग के अधिकारी स्कूलों में पहुंचे तथा तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।