मुंबई (BNE) – महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के मतदान की तारिख ज्यों- ज्यों नजदीक आ रही है ,वैसे वैसे ही चुनाव का तापमान बढ़ता जा रहा है। सभी दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इसी बीच एनसीपी के नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र की उन 10-12 सीटों पर हार गई, जहां पार्टी के शीर्ष नेता पीएम मोदी ने चुनावी रैलियां की थी।
जलगांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा कि चुनावी रैलियों को सम्बोधित करना प्रधानमंत्री मोदी जी का अधिकार है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 16 रैलियों को संबोधित किया था। तब बीजेपी उनमें से 10-12 सीटों पर हार गई, जहां पीएम मोदी ने रैलियां की थीं। तो उन्हें यहां प्रचार करने आने दीजिए।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर आये हैं। उन्होंने चंद्रपुर जिले के चिमुर, सोलापुर और पुणे में विभिन्न चुनावी रैलियों को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।