आजाद ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाये
नई दिल्ली.(बीएनई ) दिल्ली से कानपुर जा रही वंदे भारत ट्रैन में पथराव से खिडकी का शीशा चकनाचूर हो गया। यह हादसा आज सुबह बुलंदशहर का कमालपुर स्टेशन क्रॉस करने के बाद हुआ। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के आगे बैठे सख्स को खिड़की का शीशा लगा ,जिससे वह बाल बाल बच गए। चंद्रशेखर ने इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है.उन्होंने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाये।
.
चंद्रशेखर का ट्वीट वायरल
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह मैं वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर जा रहा था. सुबह लगभग 7.12 बजे ट्रेन ने जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजित तत्व ने पत्थर फेंक, मेरे से 2 सीट आगे बैठे यात्रियों के पास लगा शीशा चकनाचूर हो गया. मैं भी हतप्रभ और स्तब्ध रह गया. इससे सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची है और रेल यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
रेल मंत्री से की अपील
आजाद ने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए. समाज में जागरुकता फैलाने की भी जरूरत है. साथ ही उन्होंने समाज में भी इन चीजों के प्रति जागरुकता फैलाने की अपील की है.