लखनऊ, (BNE)आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन तनुज पुनिया, सांसद का आज पदभार ग्रहण तथा स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग के निर्वतमान अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं नवनुयक्त चेयरमैन, सांसद तनुज पुनिया जी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात अजय राय जी ने तनुज पुनिया को बुके देकर उनका स्वागत किया। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सांसद राकेश राठौर, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव, राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम, पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद अहमद, महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी, पूर्व विधायक इन्दल रावत आदि ने भी तनुज पुनिया जी का बुके एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि तनुज पुनिया जी को संघर्ष करने की प्रेरणा उनको अपने पिता पीएल पुनिया जी से मिली है। श्री राय ने बताया कि तनुज पुनिया जी एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पैकेज पर कार्य कर रहे थे परन्तु उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए नौकरी का त्याग कर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही दलितों की हितैषी रही है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने दलित समाज के लोगों को शीर्ष पदों पर बैठाकर सम्मानित किया। चाहे देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी रहे हो, देश के प्रथम राष्ट्रपति के0 आर नारायनन रहे हो या देश की प्रथम दलित महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार रही हो।
श्री राय ने कहा कि भाजपा आज समाज में धार्मिक एवं जातीय उन्माद फैलाकर समाज को बांटने का काम रही है। बीजेपी सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। भाजपा देश के साथ गद्दारी कर रही है। भाजपा के शासन में समाज में लोगों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। मुझे विश्वास है कि श्री तनुज पुनिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करेगा उनके संघर्ष मैं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
राहुल गांधी ने जिस प्रकार से संविधान एवं दलित समाज के लोगों के मुद्दों एवं उनकी भागीदारी एवं हिस्सेदारी का मुद्दा उठाया है उसी का परिणाम रहा है कि विगत लोकसभा चुनाव भाजपा के सारे दावे खोखले साबित हुए। आज दलित समाज कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है और ऐसे में हम सभी को अपने नेता श्री राहुल गांधी जी, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के संदेश को गांव-गांव, मुहल्ले, मुहल्ले, गली-गली तक पहुंचाना है।
तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलित समाज के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी को दलितों को उनके हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए संविधान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी और बाबा साहब को देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर देकर दलित को सम्मानित करने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य होगा कि प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दलित बाहुल्य क्षेत्रों में पदाधिकारी बनाकर प्रदेश भर में दलित समाज को जागरूक करेंगे तथा अधिक से अधिक दलित समाज के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। इसके साथ साथ हम सभी प्रमुख दलित नेताओं को जोड़कर कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष आलोक प्रसाद जी ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष श्री तनुज पुनिया जी को बधाई देते हुए कहा कि तनुज पुनिया को विभाग में कार्य करने का पूर्ववत अनुभव रहा है। उन्होंने पूर्व में अनुसूचित जाति विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कार्य किया है। मुझे विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में अनुसूचित जाति विभाग एक नया आयाम स्थापित करेगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरशद खुर्शीद, सेवादल कांग्रेस के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद पाण्डेय, विजय बहादुर, विक्रम पाण्डेय, कै0 वंशीधर मिश्रा, अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शमीम खान, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, दयानंद सिंह दुसाध, अनुसूचित जाति विभाग प्रवक्ता सिद्धि श्री, सुशील बाल्मीकि, विषम सिंह, मोहन सिंह, परमेश्वर चौधरी, बृजराज, डॉ0 रिचा शर्मा, पंकज तेजानिया, आर्यन मिश्रा, मनोज गौतम, दीपक शिवहरे, अनस रहमान, ओंकारनाथ सिंह, अनामिका यादव, राकेश सचान, भरत लाल, विकास सोनकर, संतराम नीलांचल, पीयूष कुमार, बृजेश सिंह, संयोगिता वर्मा, पवन देवी, डॉ0 आर0के0 जगत, राजीव राजवंशी, सविता गौतम, राम हरक रावत, सीमा भारती, मेहताब जायसी, डूंगर सिंह, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।