उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल को आज राजभवन में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर फ्लैग लगाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्यपाल जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल जी ने पुलिस विभाग को समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने व उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल, डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।