बृजेश चतुर्वेदी(BNE)
कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन का शव उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। परिजन शव को उपकेंद्र के गेट पर रखे हुए थे।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरहरिया निवासी धर्मवीर दोहरे गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन पद पर तैनात था। भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि रात तीन बजे उपकेंद्र से किसी का फोन आया जिस पर धर्मवीर वहां चला गया। सुबह छह बजे विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ का फोन आया कि तुम्हारा भाई बेहोशी की हालत में उपकेंद्र के पीछे पड़ा है
कोतवाल आलोक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक का भाई प्रदीप कुमार भी गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन है। उसने बताया कि बिजली बकाया के 60 लाख रुपये वसूले गए थे, जिन्हें जेई और टीजी लाइनमैन ने विभाग में जमा नहीं किया। इस घोटाले को दबाने की वजह से भाई की हत्या की गई है।