मुंबई (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ): एनसीपी नेता ,पूर्व मंत्री व बड़े बिजनेसमैन बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म स्टार सलमान खान की सुरक्षा और अधिक मजबूत कर दी गयी है। सलमान के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान डरे हुए है. जिसके चलते सलमान खान के परिवार ने सभी शुभचिंतकों से गुजारिश की है कि इस समय मुलाकात करने न आएं ,और नहीं ही वो किसी से मुलाकात करेंगे। वहीँ दूसरी ओर सूत्र बता रहे है कि सलमान खान के परिवार वाले बाबा सिद्दीकी के परिजनों से लगातार संपर्क बनाये हुए है .और हर संभव मदद कर रहे है। सलमान खान के परिवार वालों ने सभी निजी मुलाकातों को रद्द कर दिया है।
वहीँ दूसरी ओर लॉरेंस विश्नोई के गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा ,बाबा सिद्दीकी के सम्बन्ध दाऊद इब्राहिम से था इसी लिए उनकी हत्या की गयी है। हालाँकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस इस मामले में तेजी के साथ छानबीन कर रही है। अभी तक 3 शूटरों की पहचान कर ली है और जल्दी ही बड़ा खुलास कर सकती है.