![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
3 अन्य घायलों का सैफई मेडिकल में चल रहा इलाज
इटावा (Breaking news express)): लखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को इटावा जिले में माइलस्टोन-125 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इन मृतकों में दो विदेशी महिला भी शामिल है। हादसे में 3 अन्य लोगों को घायल अवस्था में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व् स्थानीय प्रशासन से जुड़े लोग घटना स्थल पर पहुंचे व् आवश्यक क़ानूनी कारवाही की।
इस बारे में जिले के कप्तान संजय कुंमार ने बताया कि यह हादसा माइलस्टोन-125 पर खरगवां गाँव के पास हुआ तेज रफ़्तार कार अपने आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गयी जिसमे कार चालक संजीव कुमार, तीन सगी बहनें क्रिस्टन उर्फ तबस्सुम (20), आतिफा (25), नाज (30), कैटरीना और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान नाज, कैटरीना और कार चालक संजीव कुमार की मौत हो गई। मृतकों में शामिल दो विदेशी लड़कियों में से एक रूस की और एक अफगानिस्तान की रहने वाली है।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग लखनऊ घूमने गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से पीड़ित के परिजन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे।