बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
तिर्वा। कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई। जेल जाने के भय से उसने कोतवाली में ही खिड़की में सिर मार दिया और हाथ पटकने लगा। इससे उसके सिर व हाथ में मामूली चोट आई। पुलिस ने उसका इलाज कराकर उसे सुरक्षा में बिठा दिया आज उसे कोर्ट में पेश किया गया।
कल स्थानीय मीडिया ने खबर चलाई कि एक व्यक्ति ने कोतवाली में आत्महत्या की कोशिश की। कुछ ही देर बाद जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर इसे कोरी अफवाह बताते हुए सख्ती से खण्डन किया।
आबकारी अधिनियम के तहत तिर्वा के बौद्ध नगर निवासी गौतम का न्यायालय में मामला विचाराधीन है। न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। रविवार की शाम पुलिस गौतम को पकडकर कोतवाली ले आई। जेल जाने के डर से उसने पास में लगी खिड़की में सिर मार लिया, जिससे टूटी कांच से आरोपी के सिर व हाथ में मामूली चोट आ गई। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसका जीडी में दाखिला किया गया।कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने का प्रयास करने की बात गलत है। जेल जाने के डर से वारंटी ने खिड़की में सिर मार लिया था, जिससे उसके हल्की चोट आई है।
Post Views: 36