बेटी कहने पर नाराज जाकिर बोले ये शादी लायक
नई दिल्ली(ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस) पाकिस्तान स्वीट होम नाम के एनजीओ की ओर से एक कार्यक्रम में आमंत्रित किये गए इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक उस समय मंच छोड़कर वहां से निकल गए ,जब बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चुनी गयी कई अनाथ लड़कियों को वहां के आयोजक ने उन्हें बेटी कहकर पुकारा, इस पर जाकिर नाइक नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
– दरअसल जाकिर नाइक को कथित तोर पर अनाथ लड़कियों को बेटी बुलाये जाने पर आपत्ति थी। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इम्तियाज महमूद ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान में जाकिर नाइक एक अनाथालय में था। जब छोटी अनाथ लड़कियों को शील्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया तो वह शील्ड दिए बिना ही मंच से चला गया।’ उन्होंने लिखा, ‘उसका (जाकिर का) तर्क है कि ये छोटी लड़कियां विवाह योग्य उम्र की हैं, इसलिए मुस्लिम पुरुषों को उनसे संबंध नहीं रखना चाहिए। मोहम्मद ने 6 साल की लड़की से शादी की है। इसलिए ये छोटी लड़कियां उसके लिए विवाह योग्य उम्र की हैं।’
एनआईए की ओर से वांटेड घोषित किए गए जाकिर नाइक को इसके बाद मंच छोड़कर तुरंत वहां से जाते हुए देखा गया, जिससे वहां मौजूद लोग और लड़कियां उसे हैरान होकर देखती रहीं। भारत सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि भारतीय न्याय से भगोड़े का पाकिस्तान में उच्च स्तरीय स्वागत किया गया है। यह निराशाजनक और निंदनीय है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है।’ गौरतलब है कि भारत से भागने के बाद से जाकिर मलेशिया में रह रहा है