नई दिल्ली (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा, प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीँ दूसरी ओर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस रवैये को देखते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आज जयप्रकाश नारायण जी की जयंती है। सपा प्रमुख जयंती के अवसर पर गोमती नगर स्थित जे पी सेण्टर में जयप्रकश नारायण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने की जिद पर अड़े हुए है, जिसके चलते पुलिस बल ने अखिलेश यादव के आवास के साथ -साथ जेपी सेंटर के बाहर बेरिकेटिंग कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है।
राजधानी लखनऊ में गुरुवार से ही स्थानीय प्रशासन ने जेपी सेंटर के सभी रास्तों पर बेरिकेटिंग कर पुलिस तैनात कर दी है। ताकि कोई भी यहाँ प्रवेश न कर सके लेकिन सपा प्रमुख और हजारों कार्यकर्ता जेपी सेंटर जाकर माल्यार्पण करने के लिए जिद पर अड़े हुए है। इसी के चलते यहाँ माहौल तनावपूर्ण बनता जा रहा है।
वहीँ दूसरी ओर सपा नेता और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि हम लोगों के आदर्श समाजवादी विचारधारा के चिंतक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण करने से क्यों रोका जा रहा है।