खुशी से ज्यादा जिम्मेदारी का एहसासः अमृता फडणवीस
मुंबई( ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) महाराष्ट्र में गुरुवार को मुंबई के आज़ाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण की। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने उन्हें शपथ दिलाई।डेवेडंरा ने मराठी में शपथ ली। वहीं, एनसीपी मुखिया अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का ऐलान बाद में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह ,मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ,समेत गणमान्य नेता उपस्थित थे। इसके साथ ही शाहरूख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्रिटी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। अदाणी एंटरप्राइजेज से मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी और उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे। 2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। पिछली बार एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं। अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बनेंगे। वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं।
खुशी से ज्यादा जिम्मेदारी का एहसासः अमृता फडणवीस
सीएम पद के लिए मनोनीत देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा, “देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं। अब वे तीसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं। खुशी से ज्यादा, जिम्मेदारी का एहसास है क्योंकि महाराष्ट्र के लोगों के लिए वे बहुत काम करना चाहते हैं।