75 हजार रुपए का इनाम भी घोषित लेकिन अभी तक ये पुलिस की पकड़ से दूर
बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
लखनऊ। देश का चर्चित प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से कुख्यात माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है।साथ में देवरानी जैनब फातिमा भी फरार है। पुलिस ने इन पर 75 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है लेकिन अभी तक ये पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
शाइस्ता परवीन पर 75 हजार इनाम ,जैनब फातिमा पर 25 हजार इनाम, आफशां अंसारी 25 हजार इनाम,आएशा नूरी पर 25 हजार इनाम,दीप्ती बहल पर 5 लाख इनाम। उत्तर प्रदेश के अपराध करने वाले माफियाओं की सूची में ये वो शिखर के नाम हैं,जिनके आगे पूरी यूपी की पुलिस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस सब बौने साबित हो रहे हैं।
बीते एक साल से माफिया अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन,अतीक की बहन आएशा नूरी,माफिया खालिद अलीम उर्फ अशरफ की बेगम जैनब फातिमा,माफिया मुख्तार अंसारी की बेगम अफशा अंसारी, बाइक बोट घोटाले के आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ती को पूरा पुलिस महकमा ऐड़ी से लेकर चोटी का जोर लगा दिया है इसके बाद भी ढूंढ नहीं पा रहा है। पहले इन्हें भगोड़ा घोषित किया गया फिर इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया।फिर इनाम की राशि 50 हजार से 75 हजार कर दी गई लेकिन फिर भी यूपी पुलिस इन लेडी डॉन को ढूंढ नहीं पाई। पुलिस एक साल से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खाक छानने के बाद ये भी नहीं बता पा रही है कि इनको जमीन निगल गई या आसमान खा गया।
पूरे एक साल लकीर पीटने के बाद अब पुलिस महकमा इन लेडी डॉन पर एक बार फिर इनाम की राशि बढ़ाने पर विचार कर रहा है। पुलिस को लगता है कि इनाम की राशि बढ़ेगी तो शायद इन माफियाओं की पत्नियों का कोई सुराग यूं ही बैठे-बैठे मिल जाएगा लेकिन पुलिस में बैठे बड़े अधिकारी भी ये बात बिना कैमरे के स्वीकार करते हैं कि ये तमाम लेडी डॉन उत्तर प्रदेश में मौजूद नहीं हैं।नेपाल के रास्ते इन लेडी डॉन ने किसी और देश का रुख कर लिया है। ऐसे में पुलिस महकमा अब इन बड़े चेहरों को ढूंढने के लिए पूरी की पूरी एक नई टीम गठित करने पर विचार कर रहा है जो कि नए सिरे से इनके प्रदेश, देश और विदेश में होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्च आपरेशन चलाएगा।
माफियाओं की पत्नियों के अलावा कई ऐसी लेडी डॉन हैं, जो चर्चा में नहीं हैं लेकिन पुलिस के लिए जबरदस्त सिरदर्द बनी हुई हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी दीपा बहल का है। दीपा के ऊपर 100 से अधिक केस दर्ज हैं।इसमें सबसे अधिक केस नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दर्ज कराए गए हैं। इनकी संख्या 96 है। इसके अलावा गाजियाबाद,मेरठ,बुलंदशहर,बिजनौर, बागपत,आगरा,मुजफ्फरनगर और लखनऊ में भी दर्ज हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन भी शामिल थी। शाइस्ता परवीन पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने, शूटरों को पनाह देने और इस वारदात के लिए फंडिंग करने का आरोप है। पुलिस इस मामले में शाइस्ता की तलाश कर रही है। शाइस्ता पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है लेकिन शाइस्ता अतीक के सबसे खास शूटर गुड्डू बमबाज के साथ फरार है। कुछ लोग कहते हैं कि शाइस्ता नेपाल के रास्ते दुबई चली गई है।
Post Views: 83