सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को हिदायत दी है कि वो Bournvita जैसे सभी पेय पदार्थों को अपने प्लेटफॉर्म से 'हेल्थ ड्रिंक' की कैटेगरी से हटा दें. Bournvita में बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर सरकार का कहना है कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए बने एक सरकारी आयोग (NCPCR) ने अपनी जांच में पाया कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स (FSS) के नियमों में 'हेल्थ ड्रिंक' को परिभाषित नहीं किया गया है. ये जांच Bournvita में बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर पाए जाने के बाद शुरू की गई थी.