बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। जिले की तिर्वा कोतवाली के निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भाजपा नेता सौरभ गुप्ता के साथ की गई कथित अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा हैं।
तिर्वा नगर पंचायत के सभी सभासदों के साथ साथ व्यापारी संगठन ने भी कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
व्यापारी संगठन ने की कार्यवाही की मांग
व्यापारी संगठन ने जहां बैठक कर प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ विरोध प्रकट किया वही तिर्वा नगर पंचायत के सभी सभासदों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर तिर्वा कोतवाली निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह पर कार्यवाही की मांग की है।
एसपी को दी शिकायत
शिकायती पत्र में सभासदों ने लिखा है कि तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह जिनका नगर के आम नागरिकों के प्रति व्यवहार बहुत कठोर होने के कारण नगर के दुकानदार व नागरिक आए दिन शिकवा शिकायत करते रहते हैं। जिससे नगर की थाना पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया अच्छा नहीं है। कल शाम को नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई व उनके प्रतिनिधि के साथ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने अभद्रता की सारी हद्द पार करने वाली घटना कर दी। ऐसे निरंकुश अधिकारियों के रहते नगर में नागरिकों की गरिमा सदैव
धूमिल होने की पूर्ण संभावना के साथ-साथ सरकार विरोधी भी साबित होगी। ऐसी स्थिति में उक्त प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही किया जाना बेहद जरूरी हो गया है।
नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा नेता और कोतवाल के बीच देर रात झड़प हो गई थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय कुमार मौके पर पहुंचे थे। दोनों के हस्तक्षेप से विवाद को शांत किया जा सका था।
मामला अतिक्रमण हटाने से शुरू हुआ
तिर्वा नगर में दुर्गा शोभायात्रा की तैयारी के चलते नगर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप अपने दल-बल के साथ रोडवेज बस स्टॉप के पास पहुंचे, जहां एक मिठाई की दुकान के बाहर अतिक्रमण था। पुलिस ने जब दुकानदार से अतिक्रमण हटाने को कहा, तो विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि यह मिठाई की दुकान तिर्वा नगर पंचायत अध्यक्ष मिताली गुप्ता के पिता की है। उस समय उनके पिता और बाबा दुकान पर मौजूद थे। पुलिस और दुकानदार के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया।
भाजपा नेता के परिजनों से हुई अभद्रता
घटना की सूचना मिलते ही चेयरमैन प्रतिनिधि और भाजपा नेता सौरभ गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कोतवाल ने उनके पिता और बाबा के साथ अभद्रता की है। इसको लेकर कोतवाल और सौरभ गुप्ता के बीच तीखी झड़प हो गई।