नई दिल्ली -हरियाणा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है ,इसी क्रम में शनिवार को चुनाव आयोग की पूरी टीम ने महाराष्ट्र का दौरा कर दीवाली बाद चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया। इस बात की जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को दी।
श्री कुमार ने मीडिया को दी गयी जानकारी में बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने राष्ट्रीय दलों और क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात की। हमने हितधारकों, डीएम, पुलिस आयुक्त और डीजीपी से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हमने बीएसपी, आप, कांग्रेस, एमएनएस, एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना सहित कुल 11 राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने हमें चुनाव की तारीखों की घोषणा करने से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने के लिए कहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी जरूरी है।