गिरोह विवाद में चोट पहुंचाने और अवैध जुए का आरोप साबित
सिंगापुर: भारतीय मूल के विष्णु सूर्यमूर्ति को प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य को जानबूझकर चोट पहुंचाने के जुर्म में छह हफ्ते की जेल और 2,000 सिंगापुरी डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह सजा “द स्ट्रेट टाइम्स” की रिपोर्ट के अनुसार, अवैध जुआ खेलने से जुड़े एक अन्य मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सुनाई गई।
गिरोह विवाद में हत्या का मामला भी जुड़ा
विष्णु का यह मामला तब और गंभीर हो गया जब उनके समूह के सदस्य अस्वेन पाचान पिल्लई सुकुमार पर 20 अगस्त 2023 को ऑर्चर्ड रोड के पास मोहम्मद इशरत मोहम्मद इस्माइल (29) की हत्या का आरोप लगा। सुकुमार ने कथित तौर पर इस्माइल का चाकू छीनकर उस पर कई बार वार किए थे।
पिछले आपराधिक रिकॉर्ड बने सजा का आधार
विष्णु को इससे पहले 2022 में जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए दो बार जेल भेजा गया था। न्यायाधीश ओंग लुआन त्जे ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए कहा, “आप युवा हैं। भविष्य को लेकर सोचें और अदालत में फिर कभी न लौटने का निर्णय लें।”
अस्पताल से हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद विष्णु ने खुद को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सिंगापुर में बढ़ते गिरोह अपराधों पर सख्ती
यह मामला सिंगापुर में गिरोह अपराधों पर प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है। अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे अपराधों पर कड़ी सजा दी जाएगी।