सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो, आग का कारण अब तक अज्ञात
मध्य ताइवान के ताइचुंग शहर में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें इमारत के एक छोर से उठता धुआं और आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।
ताइचुंग सरकार के अनुसार, इमारत में बड़ी मात्रा में ‘फोम’ के ‘पैनल’ रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। हालांकि, आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि तीसरी मंजिल से कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 19 लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि अन्य पीड़ितों के शव इमारत से बरामद किए गए।
इस हादसे ने ताइवान के निर्माण स्थलों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का वादा किया है।