बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE)कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आज जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार के नेतृत्व में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर्षवर्धन सभागार विकास भवन में किया गया।
आयोजन में भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया गया ।
सखी वन स्टॉप से केंद्र प्रशासक विनीता ने कार्यक्रम का संचालन कर महिलाओं को कौमी एकता का अर्थ बताया कि “अनेकता में एकता” हमारे आपसी मतभेद और मनभेद नहीं होने चाहिए जो कि धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा, भाषाएं, सौहार्द, विरोधी सांप्रदायिकता, सांस्कृतिक एकता, कमजोर वर्गों के विकास और खुशहाली, अल्पसंख्यकों के महिला और संरक्षण के मुद्दों को उजागर करने के लिए आयोजित किया जाता है, तथा कौमी एकता की शपथ दिलाई। दिव्यता सशक्तिकरण फाउंडेशन से सिमरन शर्मा ने महिलाओं की शक्ति को जगाया तथा कार्य क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया, शिक्षिका साधना चतुर्वेदी ने नारी शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए, तत्पश्चात सखी वन स्टॉप सेंटर से मनोसामाजिक परामर्शदाता संघमित्रा ने सरकार द्वारा संचालित तथा विभाग द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें महिलाओं ने एकल गान व समूह गान में प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को महिला कल्याण विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, समूह बहने, सखी वन स्टॉप सेंटर से विभा पांडे, कीर्ति शिखा, पंकज,जिला प्रोबेशन कार्यालय से समस्त स्टाफ सचिन, रवि आदि समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।