लखनऊ :(BNE)यूपी के संभल में आज जामा मस्जिद पहुंची सर्वे टीम पर भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस हादसे में कई पुलिसवालों चोटिल हुए है। जानकारी ये भी मिल रही है कि एक युवक की जान चली गई.हालात अभी तनावपूर्ण बने हुए हैं ,वहीँ दूसरी ओर सपा नेता रामगोपाल यादव ने यहाँ हुयी पत्थरबाजी को सही ठहराते हुए कहा कि जब पुलिस इस तरह की कारवाही करेगी ,बूथ लुटेगी तो आगे निराश होकर भीड़ के पास यही रास्ता बचता है जो किया सही किया।
आज सुबह सर्वे टीम जामा मस्जिद सर्वे करने के लिए पहुंची थी. एक घंटे तक सब कुछ सामान्य चल रहा था ,अचानक से देखते ही देखते भीड़ जमा हो गयी और भीड़ ने सर्वे टीम और पुलिस वालों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर -वितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इस हादसे में कई पुलिस वालों को गंभीर चोटें आयी है. एक युवक के मौत की खबर भी मिल रही है। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गयी ,सपा नेता रामगोपाल यादव ने पत्थरबाजी को सही ठहराया है ,उन्होंने कहा कि चुनाव में पुलिस ने किस तरह से वोटरों के साथ दुर्वव्यहार किया सभी ने देखा है। पुलिस ने बूथ लुटे है। तो इससे नाराज होकर भीड़ के पास केवल यही रास्ता बचता है सो उन्होंने पथराव किया है।
वहीँ दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक बार सर्वे हो चूका था तो दोबारा सर्वे की क्या जरुरत है ,उन्होंने कहा कि ये सिर्फ इसलिए किया गया ताकि हम लोग चुनाव पर चर्चा न कर सकें। सभी ने देख लिया कि इन चुनावों में पुलिस ने कितनी मनमानी की है और फर्जी वोटिंग कराई है। उन्होंने इस घटना में पूरी तरह से बीजेपी ,सरकार और स्थानीय प्रसाशन की मिलीभगत बताया। उन्होंने कहा कि जब भी सरकार बदलेगी तब जांच में हकीकत सामने आ जाएगी।
वहीँ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि संभल में जो हुआ है वह पुलिस पर नहीं ,भारत के लोकतंत्र ,कानून पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो को कानून पर विश्वास ही नहीं है। राहुल गाँधी को लपेटते हुए कहा कि इन जैसे नेता हमेशा चुनाव में मुस्लिमो को टूल बनाते है और उनकी हर गलत बात में समर्थन देकर उन्हें मजबूत बनाते है। ये देश का दुर्भाग्य है।