पीलीभीत (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) देश में पिछले कुछ महीनो से लगातार ट्रेन को पलटने की साजिश रची जा रही है। अधिकतर मामलों में रेलवे पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर ही साजिश को नाकाम करने का काम किया है। एक बार फिर से ट्रेन को पलटाने की साजिश हुई है.अराजक तत्वों ने बरेली जाने वाली रेलवे लाइन पर लोहे की सरिया फंसा दिया, रात में जब यात्री ट्रेन गुजरी तो उसका इंजन सरिया से टकराया। इस पर ट्रेन को रोक दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल व थाना पुलिस को सूचना दी गई। लोहे का सरिया हटाने के बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने इस घटना की प्राथमिकी जहानाबाद थाने में लिखाई है। इसमें बताया गया कि शुक्रवार की रात पीलीभीत-शाही स्टेशनों के मध्य रेलवे किमी 267-2 के रेल पथ पर किसी ने लोहे की सरिया रख दी।
पीलीभीत से बरेली सिटी जाने वाली ट्रेन (053-2) रात 9.16 बजे वहां पर पहुंची तो ट्रैक पर रखी लोहे की सरिया इंजन से टकराई। जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। इससे दुर्घटना हो सकती थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान बूझकर रेल संरक्षा एवं यात्रियों के जान माल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया। सरिया 12 एमएम मोटी और 25 फीट लंबी है, जिससे ट्रैक से हटवाकर शाही स्टेशन पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी लिखने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।