बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज(BNE) जिले के छिबरामऊ के जरारा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज पांच रुपए के चिप्स के पैकेट ने एक मासूम की जान ले ली। 3 साल का बच्चा कृष्णा चिप्स खाने के बाद दो मिनट में ही गंभीर हालत में पहुंच गया, और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कृष्णा अपने घर में रो रहा था। उसकी मां राखी देवी ने उसे शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब बच्चा नहीं माना, तो उसने अपनी सास विद्या विनोदनी से मदद मांगी। विद्या विनोदनी ने पास की दुकान से पांच रुपए का चिप्स का पैकेट खरीद कर कृष्णा को दिया। चिप्स खाते ही बच्चा चुप हो गया लेकिन दो मिनट बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। दादी की गोद में बैठे कृष्णा ने अचानक हाथ-पैर पटकने शुरू कर दिए और मुंह से झाग निकलने लगा। इसके बाद बच्चा सांस लेने में भी तकलीफ महसूस करने लगा।
अस्पताल में मृत घोषित
कृष्णा की हालत देखकर परिवार वाले घबराए और उसे तुरंत 100 शैया अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में तैनात डॉक्टर डा. कुलदीप ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद विवेक और राखी देवी अचेत हो गए और उनकी चीखों से पूरा घर गूंज उठा। घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसी भी पहुंच गए और शव को घर ले गए।
चिप्स का टुकड़ा फंसा या कुछ और?
डा. कुलदीप ने बताया कि बच्चे का मुंह खुला हुआ था और आशंका जताई जा रही है कि चिप्स का कोई टुकड़ा उसके गले में फंस गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है लेकिन परिवार के लिए यह घटना एक गहरी शोक और दर्द का कारण बन गई है।
परिवार में मचा कोहराम
कृष्णा की असमय मौत से परिवार में गहरा दुख है। विवेक और राखी देवी का इकलौता बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। गांव में इस हादसे को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है, और सभी परिजनों के साथ इस घटना पर दुख व्यक्त किया जा रहा है।