फिरोजाबाद (BNE) -उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सिरसागंज पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे गैंगेस्टर कुलदीप सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान कुलदीप के पैर में गोली लगी गई ,जिसकी वजह से वह घायल हो गया। पुलिस की निगरानी में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ऑपरेशन में सिरसागंज पुलिस के साथ सर्विलांस की टीम भी मौजूद थी। कुलदीप पर 50 हजार रूपये का इनाम भी घोषित है।
पुलिस के मुताविक कुलदीप 2011 से वांटेड था। गिरफ़्तारी के समय कुलदीप के पास एक तमंचा ,2 जिन्दा और एक खोका कारतूस के साथ एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। कुलदीप कटमीरा थाना क्षेत्र ,शिकोहाबाद का रहने वाला है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है और वह पुलिस को पिछले 13 सालों से चकमा दे रहा था।
इस बारे में एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आज सुबह 5 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि कुलदीप सूरजपुर नहर के पास मौजूद है ,जानकारी मिलते ही पुलिस फाॅर्स मौके पर पहुंची ,पुलिस को देखते ही कुलदीप भागने लगा लेकिन पुलिस फायरिंग के दौरान वह बाइक से गिर गया। मुठभेड़ के दौरान कुलदीप के ा पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस की निगरानी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जल्दी ही उसे कोर्ट में हाजिर कराया जायेगा।