बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने ग्राम पंचायत मुरैया बुजुर्ग के ग्राम मुरैया विकास खण्ड कन्नौज में जन संवाद कैम्प आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा है कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक परिवार की आय दोगुनी करने के लिए सरकार अनेक रास्ते खोल रही है। सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रयत्नशील एवम् क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु हम जन संवाद कैम्प का आयोजन कर रहे है। सरकार आपके द्वार खडी है, अब जनता को इधर उधर सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार खुद चलकर आपके गांव आकर समस्याओं का निस्तारण करेंगी। अब जन संवाद कैम्प के तहत न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगेंगे और कैंप के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में नए सिरे से कार्य किए जाने की आवश्यकता है। युवतियां/युवकों को अच्छा कौशल मिले, वह स्वयं अपना काम शुरू करें, कन्नौज में नौकरी करें, देश-दुनिया में जाकर नौकरी करें, इसी में अच्छा होगा। हमारे बच्चों की ऊंची उड़ाने हो ऐसी मनोकामना है। पंचायत भवन के कार्यों की सराहना करते हुए पंचायत भवन में झूले लगाए जाने हेतु निर्देश दिए।
जनसवांद कार्यक्रम के तहत वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, आधार प्रमाणीकरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरणध् उपकरण योजना,राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उधोग विभाग आदि के लगाए गए स्टालों निरीक्षण कर अवलोकन किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एस पी सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।