DEHRADUN (BNE)
रिच संस्था की ओर से ओएनजीसी के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित हो रहे विशाल विरासत महोत्सव-2024 के आकर्षक एवं भव्य आयोजन में जहां प्रतिदिन उत्साह पूर्वक हजारों की संख्या में विरासत के मेहमान बनकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहुंचकर पूर्ण आनंद ले रहे हैं, वही सांस्कृतिक हस्तियों की शानदार प्रस्तुतियों की यादगार वाली कीमती धरोहरों को भी अपने मन मस्तिष्क व दिलों में लेकर जा रहे हैं I यही नहीं, विरासत की शानदार महफिल में अब तक आ चुके लाखों की संख्या में सभी मेहमान इस बात को लेकर संतुष्ट नजर आए हैं कि विरासत महोत्सव की व्यवस्था में ओएनजीसी प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस,खास तौर से महिला पुलिस तथा आयोजन करने वाली रिच संस्था की टीम सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासित वातावरण को बनाए रखने में अब तक पूरी तरह से सफलतम साबित होती आई है I विरासत महोत्सव के प्रथम आयोजन से लेकर आज ग्यारहवें दिन के आयोजन का कार्यक्रम सफलतम एवं पूर्ण होने तक पुलिस प्रशासन का सहयोग एवं उनकी चाक चौबंद व्यवस्था संतोष जनक रूप में दर्ज हुई है I इस दौरान विरासत के आयोजन में क्योंकि महिलाओं, युवतियां की संख्या विरासत के बतौर मेहमान के रूप में काफी अधिक प्रतिदिन हुई है, तो इसी को मद्देनजर रखकर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई ड्यूटी भी संतोषजनक दर्ज हुई है I वास्तव में इसके लिए ओएनजीसी प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रिच संस्था निश्चित रूप से बधाई की पात्र है I