actress ayra bansal:पहली तेलुगु फिल्म “शिवा – द फाइटर” की शूटिंग हुई पूरी ,इसी वर्ष होगी रिलीज
actress ayra bansal:मुंबई (BNE ) उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाली आयरा ने अभी हाल ही में अपनी पहली तेलुगु फिल्म “शिवा – द फाइटर” की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म इसी वर्ष 2025 रिलीज होगी। आयरा ने फ्राई डे, 36 फार्म हाउस और द जोया फैक्टर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और अब साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। आपको बता दें, कि आयरा गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राई डे में काम कर चुकीं हैं.
फिल्म शिवा – द फाइटर:actress ayra bansal
फिल्म शिवा – द फाइटर के संक्षिप्त बात करते हुए आयरा ने कहा कि “यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें मैं इंदुकुरी सुनील वर्मा, विकास वशिष्ठ और पोसानी कृष्ण मुरली के साथ स्क्रीन साझा कर रही हूं। फिल्म की डबिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, मैं फिल्म के बारे में और जानकारी साझा करूंगी।”आयरा ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिससे उन्हें और अधिक प्रोजेक्ट्स मिलने में मदद मिली।
प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया
फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ के अलावा, आयरा ने भारत और अमेरिका के कई प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है। आयरा, बिग बॉस सीजन 17 की प्रतिभागी और अभिनेत्री सोनिया बंसल की बहन हैं। हालांकि, वह यह स्पष्ट करती हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में जो भी काम मिला, वह ऑडिशन और कास्टिंग एजेंसियों की मदद से मिला। उनकी बहन सोनिया इंडस्ट्री में पहले से सक्रिय हैं और जब भी मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है, आयरा उनसे सलाह लेती हैं।