BREAKING NEWS :लखनऊ के एक होटल में बेटे ने मां और 4 बहनों का किया मर्डर,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ (BNE ):नव वर्ष 2025 के आगमन के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाज को कलंकित करने वाली घटना घटी । आगरा से मंगलवार रात को ही लखनऊ आये परिवार को पारिवारिक कलह के चलते ही बेटे ने माँ और 4 बहनो को मौत के घाट उतार दिया।यह घटना नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में हुयी है। पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर लिया है।शुरुआती जांच में पुलिस ने इस घटना को घरेलू कलह माना है। पुलिस जांच में जुट गयी है।
स्थानीय थाना नाका के पुलिस अधिकारी के मुताविक आरोपी अरशद ने पारिवारिक कलह के कारण मां और उसकी चार बहनों की हत्या कर दी। आरोपी अरशद ने इस हादसे को कबूल भी किया है. मृतकों में 9 वर्षीय आलिया, 19 वर्षीय अल्शिया, 16 वर्षीय अक्सा और 18 वर्षीय रहमीन अस्मा शामिल हैं।आगरा के इस्लाम नगर के तेहड़ी बगिया के कुबेरपुर के रहने वाले इस परिवार के साथ हुई इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।इधर नाका पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य एकत्र किए हैं।