14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी बहुप्रतीक्षित फिल्म
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार, फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह सीक्वल 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रकुल प्रीत और आर माधवन निभाएंगे अहम भूमिकाएं
अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन नजर आएंगे। हालांकि, तब्बू के किरदार की वापसी को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पारंपरिक मुहूर्त से हुई शूटिंग की शुरुआत
फिल्म की शूटिंग इस साल जून में मुंबई में एक पारंपरिक मुहूर्त समारोह के साथ शुरू हुई। अनिल कपूर ने पहली ताली बजाकर टीम को शुभकामनाएं दीं।
दे दे प्यार दे की कहानी और सीक्वल की उम्मीदें
2019 में रिलीज हुई ‘दे दे प्यार दे’ ने दर्शकों के दिलों पर राज किया था। फिल्म में 50 वर्षीय अमीर व्यक्ति आशीष (अजय देवगन) और उसकी युवा प्रेमिका आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के रिश्ते की कहानी दिखाई गई थी। अब सीक्वल में नई कहानी और किरदारों के साथ और भी रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे।
लव रंजन के बैनर तले बनी है फिल्म
फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और टी-सीरीज ने किया है। लव रंजन ने अंकुर गर्ग के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। इंस्टाग्राम पर इसकी रिलीज डेट साझा करते हुए लिखा गया, “14 नवंबर 2025 को तैयार हो जाइए #DeDePyaarDe2 के लिए।”
फैंस के लिए यह फिल्म दिवाली से पहले एक खास तोहफा साबित हो सकती है।