बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार
RAHUL GANDHI IN SABJI MANDI :नई दिल्ली (BNE ) कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी हमेशा आमजन के बीच पहुंचकर उनका दुःख दर्द या अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर सजग रहते है।महगाईं की मार से जनता परेशान है .ये बात लगातार नेता सुनते आ रहे है ,लेकिन इसकी हकीकत जानने के लिए राहुल गाँधी अभी हाल ही में दिल्ली की एक सब्जी मंडी पहुंचे और सब्जियों के दाम जानकार हैरान और परेशान हो गए। दुकानदार ने उन्हें बताया कि लहसुन 400 रुपये प्रति किलो और मटर 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है। यह सुनकर राहुल गांधी ने गहरी चिंता जताई और कहा कि ऐसे में आम आदमी का बजट पूरी तरह हिल जाएगा। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है।RAHUL GANDHI IN SABJI MANDI
राहुल गाँधी ने सब्जी मंडी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह दुकानदार से सब्जियों के दाम पूछते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि “महंगाई आम लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना रही है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, वरना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए गुजर-बसर करना और भी कठिन हो जाएगा।”राहुल गांधी ने सब्जियों की कीमतों में उछाल को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है।RAHUL GANDHI IN SABJI MANDI
राहुल ने कहा, “महंगाई का असर आपको भी महसूस हो रहा है। हमें बताएं, आप किस प्रकार इस समस्या से जूझ रहे हैं – बाज़ार का हाल तो पता ही है, आप भी अपने निजी अनुभव हमारे साथ साझा करें।” राहुल गांधी ने यह वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया, “बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।”RAHUL GANDHI IN SABJI MANDI