मृतकों की पहचान आफरीन अब्दुल सलीम शाह (19) अनम शेख (20), कनिज फातिमा गुलाम कादिर (55) शिवम कश्यप (18) विजय विष्णू गायकवाड (70) के रूप में हुई
KURLA ACCIDENT IN MUMBAI :मुंबई(BNE )मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात को एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने एक अनियंत्रित बस ने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी थी जिसमे अभी तक 5 लगों के मरने की खबर है. जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है ,जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान आफरीन अब्दुल सलीम शाह (19) अनम शेख (20), कनिज फातिमा गुलाम कादिर (55) शिवम कश्यप (18) विजय विष्णू गायकवाड (70) के रूप में हुई है।KURLA ACCIDENT IN MUMBAI
मिली जानकारी के अनुसार, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया था। ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था। घबराहट में ड्राइवर ने ब्रेक दबाने की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति बढ़ गई। बस पर नियंत्रण नहीं होने की वजह 30-35 लोगों को टक्कर मार दी।
इस पूरी घटना के बाद स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मंगलवार को फॉरेंसिक की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है और साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है।KURLA ACCIDENT IN MUMBAI