“स्नोफॉल का जुनून! कश्मीर से मनाली तक, इन बर्फीली वादियों में हर कदम रोमांच से भरा”
सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों पर बर्फबारी का जादू शुरू हो चुका है। अगर आप भी बर्फ की सफेद चादर में लिपटी वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट टाइम है। इस बार कश्मीर से लेकर मनाली और औली तक की वादियों ने सर्दी के दीवानों का स्वागत दिल खोलकर किया है।
कश्मीर की रानी: सोनमर्ग और गुलमर्ग
कश्मीर की वादियों में सोनमर्ग और गुलमर्ग इस वक्त बर्फ के दीवानों के लिए स्वर्ग बन चुके हैं। स्नोफॉल का आनंद लेते हुए आप यहां स्कीइंग और स्लेजिंग का मजा ले सकते हैं। दिसंबर में यहां की ठंडी हवाएं और बर्फ के मैदान आपका दिल जीत लेंगे।
शिमला: 20 साल का रिकॉर्ड टूटा
इस बार शिमला ने 20 साल बाद दिसंबर की शुरुआत में ही बर्फबारी का तोहफा दिया है। यहां की माल रोड, जाखू मंदिर और कुफरी की वादियां आपको ऐसा अनुभव देंगी जिसे आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।
औली: एडवेंचर के शौकीनों की पहली पसंद
उत्तराखंड का औली अपने स्कीइंग स्पॉट्स के लिए जाना जाता है। इस वक्त औली की चोटियां बर्फ से ढकी हैं, और यहां स्नोफॉल के साथ एडवेंचर का मजा डबल हो जाता है।
मनाली: बर्फ और रोमांच का परफेक्ट पैकेज
लाइव स्नोफॉल देखने वालों के लिए मनाली बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां के सोलांग वैली और रोहतांग पास में बर्फ के बीच एडवेंचर एक्टिविटीज आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी।
तो क्या सोचा? बैग पैक कीजिए और इन बर्फीली वादियों की ओर चल पड़िए!