Hathras Tata Magic -Truck Accident: (BNE ) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक टाटा मैजिक बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कारवाही जारी है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख रूपये एवं घायलों को 50 -50 हजार रूपये देने की घोषणा की है।:Hathras Tata Magic -Truck Accident:
बताया जा रहा है कि सभी लोग कैंसर पीडि़त एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. मैजिक में लगभग 20 लोग सवार थे. सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग पर हादसा हो गया. ट्रक से टकराते ही मैजिक के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी कई पलटियां खाते हुए गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद घायलों से मिलने के लिए डीएम राहुल पांडेय, स्क्क निपुन अग्रवाल समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंचे:.Hathras Tata Magic -Truck Accident: