अब मेहँदी दुल्हन के खुशहाल जिंदगी के अलावा तलाक और कोर्ट के चौखट तक दस्तक देने लगी है।
Divorce Mehndi(BNE डेस्क ) भारतीय संस्कृति में मेंहदी को पवित्र और प्यार से जोड़कर देखा जाता है। कोई भी विशेष कार्यक्रम हो ,तो उसमे महिलाएं हाथों में मेहँदी रचकर अपनी ख़ुशी का इजहार करती है। भारत में तो मेहँदी को लव लाइफ से से भी जोड़ा जाता है। दुल्हन के हाथों में मेहँदी का रंग जितना ज्यादा गाढ़ा रचेगा ,माना जाता है कि उसका होने वाला पति उसे उतना ही भरपूर प्यार देगा। लेकिन आधुनिक दौर में, मेहँदी के खुशनुमा रंगों को भी कालिख लगने लगी है। .अब मेहँदी दुल्हन के खुशहाल जिंदगी के अलावा तलाक और कोर्ट के चौखट तक दस्तक देने लगी है।Divorce Mehndi
इस समय शादियों का सीजन भी चल रहा है। मेहँदी आर्टिस्ट की डिमांड भी बढ़ने लगी है। लेकिन मेहँदी आर्टिस्ट अपनी इस कला के प्रदर्शन के माध्यम से जिंदगी के कई रंगो के बाद बेरंग जिंदगी के रंगों को भी हाथों में उड़ेल रहे है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया में एक महिला का मेहँदी वाला वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो ने समाज में सभी को झकझोर कर रख दिया. यह कोई आम दुल्हन मेहंदी नहीं थी, बल्कि यह थी “तलाक मेहंदी”।Divorce Mehndi
आमतौर पर जब कोई लड़की शादी करती है, तो उसके हाथ में दुल्हन मेहंदी रचाई जाती है, जिसमें वह अपनी लव लाइफ के खास पल दिखाती है। इसमें पार्टनर से मुलाकात, शादी की शहनाई, ढोल-नगाड़े जैसी चीजें बनवाना आम है। लेकिन इस तलाक मेहंदी में महिला ने अपनी शादी के बाद के दर्द को अपने हाथों में उतारा।
मेहंदी के डिजाइन में महिला ने शादी के बाद औरत की जिंदगी में आए बदलाव को दिखाया। उसने दिखाया कि कैसे शादी के बाद एक बहू को घर में नौकरानी की तरह ट्रीट किया जाता है। जिस ससुराल को वह अपना समझकर जाती है, वहां उसे पराया महसूस कराया जाता है। इसके अलावा, पति का भी साथ नहीं मिलता और दोनों के बीच झगड़े होते रहते हैं। आखिरकार इस रिश्ते पर तलाक की मुहर लग जाती है। महिला ने मेहंदी में अपनी टूटती शादी की कहानी को चित्रित किया और वीडियो शेयर कर दिया। लोग इस महिला के दर्द को समझते हुए उसे सांत्वना दे रहे हैं।Divorce Mehndi