मथुरा. (BNE )उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में जाजम पट्टी पर एक ही बाइक पर सवार चार छात्रों को एक निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी ,इस हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय पुलिस ने आगरा रेफर कर दिया गया है। तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भरतपुर के बयाना कस्बे के रहने वाले रितेश, मुकुल, चेतन और राम निवास एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ आ रहे थे. यह चारों जैसे ही जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे पहुंचे कि तभी सामने से आती बस ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चारों छात्र जमीन पर गिर गए.
ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा
बाइक सवार छात्र जब जाजम पट्टी से 800 मीटर आगे पहुंचे तब उन्होंने आगे चल रही एक इको गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान सामने से मथुरा की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में बयाना के नगला भूरा मड़पुरिया के रहने वाले रितेश,चेतन और मुकुल की मौके पर मौत हो गई. जबकि राम निवास गंभीर रूप से घायल हो गया. चारों मथुरा के एक डिग्री कॉलेज में एग्रीकल्चर के छात्र थे. चारों घर से अपने कॉलेज आ रहे थे.
पुलिस पहुंची मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल राम निवास को पहले जिला अस्पताल भेजा. जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया. जानकारी मिलने पर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए. जहां शवों को देखकर चीख पुकार मच गई.