सपा सांसद-विधायक समेत 2700 पर एफआईआर, 25 गिरफ्तार
संभल (BNE ) जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भीड़ और पुलिस के साथ हुयी हिंसा मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जानकारी कमिश्नर आंजनेय सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि संभल में जिस जगह यह हिंसा हुयी थी ,वहां को छोड़कर बाकी जगह स्थिति सामान्य है और सभी तरह की दुकाने भी खुली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं, दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और एनएसए लगाया जाएगा।
प्रशासनिक अमले से मिली जानकारी के मुताविक इस हिंसा में लिप्त और सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही की जाएगी। इस मामले में सरथल पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक राठी की ओर से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल समेत 800 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन पर भीड़ को भडक़ाने का आरोप है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर दीपक राठी पथराव और? हिंसा की घटना में घायल हो गए थे।
पुलिस हिरासत में संभल जामा मस्जिद के सदर
संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर, जफर अली को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोमवार सुबह ही जफर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस और एसडीएम पर आरोप लगाया था कि हिंसा के लिए ये लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से शांति की अपील की थी, लेकिन पुलिस ने देसी कट्टों का इस्तमाल किया है। जफर अली ने दावा किया कि सर्वे के दौरान एसडीएम मस्जिद से वजू का पानी निकालने पर अड़े थे, जिसके कारण बाहर गलत सूचना फैली, फिर भीड़ जमा हो गई।