कन्नौज। आज राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर के तत्वावधान में प्राचार्य रीतू सिंह के संरक्षण और निर्देशन में मिशन शक्ति पेज–5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ‘गुड टच बैड टच’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों द्वारा छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी दी गई। गृह विज्ञान प्रवक्ता अंबरीन फातिमा ने उदाहरण देकर छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे में विस्तार से बताया तथा बैड टच होने पर हमें किस प्रकार प्रतिक्रिया देनी है इसके बारे में भी छात्राओं को समझाया। मिशन शक्ति प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर स्वयं शर्मिंदा होने की आवश्यकता नहीं है न ही स्वयं को दोषी मानने की जरूरत है अपितु ऐसी घटनाओं का डटकर मुकाबला करना ही अच्छा होता है। प्राचार्य रीतू सिंह ने घर के अंदर तथा बाहर होने वाले दुर्व्यवहारों का जिक्र किया तथा इनसे निपटने के उपाय भी बताएं तथा शारीरिक रूप से अधिक मजबूत बनने हेतु मार्शल आर्ट आदि सीखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कर्कराल में भाग लेने वाली छात्राओं में नंदनी दुबे, नंदनी जैन, स्मृति दुबे, जाहिरा, कोमल, कंचन आदि रही। इस जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मिशन शक्ति समिति के प्रभारी शैलेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजीत, किरण सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।