संजीव खन्ना जी 13 मई 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे।
नई दिल्ली(ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवम्बर को रिटायर हो रहे है। जस्टिस संजीव खन्ना के अगला मुख्य न्यायाधीश बनने की प्रबल सम्भावना है ,जस्टिस संजीव खन्ना का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति आमतौर पर वरिष्ठता के सिद्धांत के अनुसार ही की जाती है।आपको बता दें कि संजीव खन्ना जी 13 मई 2025 तक अपने पद पर बने रहेंगे। इसके बाद वह रिटार हो जाएंगे। जनवरी 2019 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से सर्वोच्च न्यायालय में प्रमोट किया गया था। वे वर्तमान में कंपनी कानून, मध्यस्थता, सेवा कानून, समुद्री कानून, नागरिक कानून और वाणिज्यिक कानून सहित अन्य के लिए रोस्टर पर हैं।