हाय बॉक्स’ मोबाइल ऐप के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
नई दिल्ली (BNE)-‘हायबॉक्स’ मोबाइल ऐप के जरिये करीब 500 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव को समन जारी किया है। इसी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने 3 अन्य को अपने टारगेट में लिया है ,जो इन दोनों के साथ सलिंप्त हैं। जिसमे बिग बॉस रनअप अभिषेक मल्हान का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि इस धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी शिवराम को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस समय बड़े सेलेब्रटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ‘हायबॉक्स’ मोबाइल ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं. .इसी ऐप के जरिये भारती सिंह और एल्विश यादव ने लोगों को इन्वेस्मेंट करने का लालच दिया है .भारती और एल्विश के अलावा, अभिषेक मल्हान का नाम भी शामिल है.
आपको बता दें ,कि भारती सिंह इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स’ शो को होस्ट कर रही थीं. लेकिन ये शो अब बंद हो गया है क्योंकि इसकी जगह बिग बॉस शुरू होने वाला है. इस शो में 6 जोड़ियां थीं जो कि अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, कश्मीरा शाह-कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी-निया शर्मा, जन्नत जुबैर-रीम शेख, अली गोनी-राहुल वैद्य, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी थे, वहीं शो के जज की बात करें तो वो हरपाल सिंह सोखी थे. वहीं एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो मुनव्वर फारूकी के साथ ‘प्ले ग्राउंज सीजन 4’ में दिख रहे हैं.