बंदायू (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) यूपी के बदायूं जिले में गुरुवार सुबह दिवाली के दिन एक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है ,जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नॉएडा से अपने घर दिवाली मनाने के लिए टेम्पो से लौट रहे थे कि इसी बीच टेम्पो एक ट्रेक्टर से टकरा गया और ये हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुजरिया चौराहे के नजदीक टेंपो की एक ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके टेंपो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से कुछ लोग बेहोश हो गए थे।
आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। टक्कर में कई लोगों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
मजदूरी कर घर लौट रहे थे परिवार
जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार लोग नोएडा में मजदूरी कर दीपावली मनाने के लिए लौट रहे थे। एक ही पल में उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक हादसा मुजरिया थाना इलाके में सहसवान-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। टेंपो तेज रफ्तार में था, इसी दौरान उसके सामने एक बाइक सवार आ गया।
बाइक सवार को बचाने में टेंपो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ और वह ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में एक ही गांव के दो लोग और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी पहुंचे मौके पर
बंदायू जिले में हुए इस बड़े सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद जिले के डीएम और एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इन्होंने सभी घायलों से उनका हाल भी जाना।