ग्रेटर नोएडा की तरह झांसी में औद्योगिक शहर बसाने में अहम भूमिका अदा करने में लगे बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने जमीन के बैनामे की प्रक्रिया को और रफ्तार दे दी है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी जहां बैनामा की प्रक्रिया को पूरा किया जाता रहा है, वहीं दो गांवों के सर्वे के बाद तीसरे गांव ढिकौली की तरफ टीम ने अपना रुख कर लिया है। राजस्व विभाग की टीम यहां का सर्वे करेंगी और 2 दिन में अपनी रिपोर्ट बीडा को उपलब्ध करा देंगी। इसके बाद अम्बावाय और ढिकौली की जमीनों के एक साथ बैनामे कराए जाएंगे।