ग्रेटर नोएडा की तरह झांसी में औद्योगिक शहर बसाने में अहम भूमिका अदा करने में लगे बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने जमीन के बैनामे की प्रक्रिया को और रफ्तार दे दी है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी जहां बैनामा की प्रक्रिया को पूरा किया जाता रहा है, वहीं दो गांवों के सर्वे के बाद तीसरे गांव ढिकौली की तरफ टीम ने अपना रुख कर लिया है। राजस्व विभाग की टीम यहां का सर्वे करेंगी और 2 दिन में अपनी रिपोर्ट बीडा को उपलब्ध करा देंगी। इसके बाद अम्बावाय और ढिकौली की जमीनों के एक साथ बैनामे कराए जाएंगे। हर शहर के लिए है रेल मार्ग देश के किसी भी शहर जाने के लिए झांसी में रेल मार्ग है, तो वहीं यह फोर लेन सड़क का चौराहा भी है। इससे कोई भी सामान आसानी से देश के किसी भी कोने में भेजा और लाया जा सकता है। उद्योग के लिए यह बहुत महत्व रखता है। ऐसे में बीडा ने महानगर के ऐसे स्थान को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने की योजना बनायी, जहां से देश के किसी भी शहर में आसानी आया-जाया जा सकता है। 33 गांव की जमीन की गई चिन्हित उद्योगों लगाने के लिए ग्वालियर हाईवे और शिवपुरी हाईवे से लगे हुए 33 गांवों की 14,225 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। इसमें ग्राम सारमऊ में जमीन के बैनामो की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2 दिन पहले 5 बैनामे हुए थे। सोमवार को 20 बैनामे कराने की महकमे ने तैयारी कर ली है। लेखपत्र किए गए तैयार रविवार के अवकाश में लेखपत्र तैयार किए गए। इसके साथ ही दूसरे गांव अम्बावाय का सर्वे भी लगभग पूरा हो गया है। इसमें लगभग 650 किसानों से 328 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 480 करोड़ रुपए आंकी गई है। ढिकौली गांव का सर्वे हुआ शुरू गांव की परिसंपत्तियों का मूल्य 1.5 करोड़ रुपए निकलकर सामने आया है। अब राजस्व विभाग की टीम ने अपना रुख ग्राम ढिकौली की ओर कर लिया है। ढिकौली की जमीनों व परिसंपत्तियों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व लघु सिंचाई विभाग को भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि टीम 2-3 दिन में सर्वे का काम पूरा कर लेगी। इसके साथ ही ढिकौली की जमीनों की दर तय करने के लिए प्रस्ताव दर निर्धारण समिति के पास भेज दिया जाएगा। प्रशासन प्रयास कर रहा है कि अम्बावाय व ढिकौली की जमीनों के बैनामे एक साथ शुरू हो जाएं। इन्होंने कहा जानकारी देते हुए सदर तहसीलदार ललित कुमार पांडेय बताते हैं कि सारमऊ गांव की जमीनों के बैनामे कराने की तैयारी आज रविवार के दिन भी चलती रही। सोमवार को बैनामे कराए जाएंगे। ग्राम ढिकौली में सर्वे का काम तेजी से चल रहा है, जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।