सिवनी. वैदिक मंत्रोच्चार व रीति-रिवाज से विवाह कराने के लिए अब स्वजन व दूल्हा-दुल्हन हाइटेक तरीका अपना रहे हैं. मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित निवास पर पंडित राजेंद्र पांडे ने लैपटॉप पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग से जुड़कर विवाह से जुड़े मंत्र पढ़े और हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका में निवासरत लकड़े-लड़की का परिणय हिंदू रीति रिवाज से करा दिया. जानकारी के मुताबिक सिवनी नगर के बारापत्थर निवासी सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय व पुणे की सुप्रिया दोनों अमेरिका की निजी कंपनी में कार्यरत हैं. 21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर परिणय सूत्र में बंध गए. इस मौके पर वर-वधु पक्ष के स्वजन अमेरिका पहुंच गए. सिवनी में मौजूद पंडित राजेंद्र पांडे ने आनलाइन जुड़कर विवाह की सभी रस्में पूरी कराई. विवाह में 57 लोग शामिल हुए. पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने विदेश में रह रहे लड़के-लड़की का हाईटेक तरीके से ऑनलाइन विवाह कराया है. विवाह हिंदू रीति रिवाज से कराया गया. जानकारी के अनुसार दोनों ही विवाह करना चाहते थे, लेकिन भारत आने का समय नहीं होने के कारण स्वजनों ने उनके विवाह के लिए नया रास्ता चुना. पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि वे कनाडा व अमेरिका में रहने वाले भारत के तीन परिवार के लिए सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन ऑनलाइन कर चुके हैं.