सिवनी. वैदिक मंत्रोच्चार व रीति-रिवाज से विवाह कराने के लिए अब स्वजन व दूल्हा-दुल्हन हाइटेक तरीका अपना रहे हैं. मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित निवास पर पंडित राजेंद्र पांडे ने लैपटॉप पर ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग से जुड़कर विवाह से जुड़े मंत्र पढ़े और हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका में निवासरत लकड़े-लड़की का परिणय हिंदू रीति रिवाज से करा दिया.