लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की प्रतिनिधि एवं कंट्री डायरेक्टर सुश्री एलिज़ाबेथ फाउरे ने भेंट की। बैठक में प्रदेश में फोर्टिफाइड राइस के उपयोग को बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का नेतृत्व एक दूरदर्शी मुख्यमंत्री कर रहे हैं, जो राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलना चाहते हैं। प्रदेश में विकास के हर क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं और सभी योजनाओं के डिजिटाइजेशन में उत्तर प्रदेश अग्रणी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आयरन, फ़ॉलिक ऐसिड तथा विटामिन बी-12 के गुणों से भरपूर फोर्टीफ़ाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। फ़ोर्टीफ़ाइड चावल के उपभोग से बच्चों तथा महिलाओं में एनीमिया की बीमारी से बचाव में मदद मिलती है। फ़ोर्टीफ़ाइड चावल के प्रयोग से होने वाले फायदों की जानकारी देने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। सुश्री एलिज़ाबेथ ने कहा कि राज्य ने चावल फोर्टिफिकेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। अनाज वितरण हेतु प्रदेश में तीन अन्नपूर्ति उपकरण स्थापित किए गए हैं और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुरोध पर उन्होंने पांच और उपकरण स्थापित कराने के लिये आश्वस्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि अन्नपूर्ति उपकरण पूरी तरह से एक भारतीय कंपनी द्वारा भारत में निर्मित है। प्रदेश के भ्रमण के अनुभवों को साझा करते हुये उन्होंने बताया कि नए मिश्रित फोर्टिफाइड टीएचआर को समुदाय द्वारा अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है और साथ ही यह कई महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है। राज्य के 320 ब्लॉकों को कवर करने वाली 134 टीएचआर इकाइयाँ पहले से ही चालू हैं और इसे पूरे राज्य में फैलाने की योजना है। यूएनडब्ल्यूएफपी जल्द ही किसी एक टीएचआर इकाई का संचालन सौर ऊर्जा के माध्यम से करायेगी। खाद्य आयुक्त ने बताया कि राज्य में अन्नपूर्ति उपकरण को पूरे राज्य में 100 स्थानों तक बढ़ाने की योजना है। बैठक के उपरान्त मुख्य सचिव ने सुश्री एलिज़ाबेथ फाउरे को ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पाद भेंट किये। उल्लेखनीय है कि अन्नपूर्ति उपकरण एटीएम मशीन की भांति संचालित होती है। इस मशीन से राशन कार्ड धारक पैसे की तरह अनाज निकाल सकते हैं। मशीन से कार्डधारक को यूनिट के हिसाब से राशन प्राप्त होगा। इससे कम राशन तौलने की शिकायतें खत्म होंगी और ग्राहकों का समय भी बचेगा। बैठक में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।