पुडुचेरी में बीएसएनएल यूजर्स के लिए जनवरी से शुरू होगी अनोखी सेवा
देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए ओटीटी एग्रीगेटर OTTplay के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत, पुडुचेरी के सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को 300 से ज्यादा प्रीमियम और लाइव टीवी चैनल्स मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे।
BSNL और OTTplay का इंट्रानेट टीवी
यह सेवा BSNL के इंट्रानेट टीवी के जरिए उपलब्ध होगी, जो हाई-क्वालिटी डिजिटल कंटेंट को आसान और सुलभ बनाने पर केंद्रित है। BSNL का फाइबर टू द होम (FTTH) नेटवर्क ग्राहकों को क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग अनुभव प्रदान करेगा। इसमें ब्लॉकबस्टर मूवी, ट्रेंडिंग वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और क्षेत्रीय कार्यक्रमों की विशाल लाइब्रेरी शामिल है।
जनवरी 2024 से शुरू होगी सेवा
इस सुविधा का पायलट प्रोजेक्ट जनवरी 2024 में पुडुचेरी से शुरू होगा। सभी बीएसएनएल मोबाइल और FTTH ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। OTTplay की मदद से, बीएसएनएल यूजर्स को मनोरंजन की दुनिया में एक नई क्रांति का अनुभव मिलेगा।
BSNL और OTTplay की यह साझेदारी डिजिटल एंटरटेनमेंट को नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा करती है, जिससे ग्राहक हाई-क्वालिटी कंटेंट का आनंद कहीं भी, कभी भी ले सकेंगे।