अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा भांकरोटा के पास हुआ
Gas tanker exploded:जयपुर-(BNE ) राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली हादसे की खबर मिल रही है.यहाँ अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा भांकरोटा के पास हुआ।शुक्रवार सुबह गैस आदि से भरे टेंकर के आपस में कई ट्रकों से टकरा जाने की वजह से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 40 -45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में से 24 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जिन्हे आईसीयू में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस के बड़े अफसर मौजूद है. जप पल पल की जानकारी ले रहे है।Gas tanker exploded:
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बड़े हादसे में गैस आदि से भरा एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में लगी आग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कई ट्रकों व अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि कम से कम तीस वाहनों के जलने की सूचना है।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया। एक चिकित्सक के अनुसार आग में झुलसे 24 से अधिक लोगों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।Gas tanker exploded:
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘‘प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘ प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचे
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म घटनास्थल पर पहुंचे। बैरवा ने कहा, ‘‘चार से पांच लोगों की मौत हो गई और 39 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।”
इससे पहले भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।” उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं तथा आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। गुप्ता ने बताया कि एहतियातन राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।Gas tanker exploded: